Arvind Kejriwal Supreme Court News: AAP ने जताई Cancer की आशंका, जमानत बढ़ाने की मांग| Atishi #aap #arvindkejriwal #cancer

2024-05-27 1

Arvind Kejriwal Supreme Court News: AAP ने जताई Cancer की आशंका, जमानत बढ़ाने की मांग| Atishi #aap #arvindkejriwal #cancer

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwa ने एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्वास्थ्य आधार पर अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि मार्च में गिरफ्तारी के बाद से उनका वजन सात किलोग्राम कम हो गया है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की मंत्री आतिशी ने कहा कि मेडिकल टेस्ट से पता चला है कि उनके (केजरीवाल) का कीटोन लेवल बहुत अधिक था। उनका अचानक वजन कम होना और हाई कीटोन लेवल किडनी डैमेज और कैंसर सहित कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है।

Videos similaires